Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Hariparwat Crossing : Timing of green signal increases in Agra #agra
आगरालीक्स ..आगरा के हरीपर्वत पर यातायात में किए गए बदलाव से जाम लगने पर बैरियर हटाने पडे। अब ग्रीन लाइट के समय में बदलाव किया गया है.
आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर जाम ना लगे इसके लिए शुक्रवार से देहली गेट और सेंट जोंस की ओर से आने वाले वाहनों को घटिया की तरफ जाने के लिए स्पीड कलर लैब के सामने से टर्न लेना पड़ रहा था। घटिया और सूरसदन की तरफ से आने वाले वाहनों को देहली गेट की ओर जाने के लिए सेंट जोंस चौराहे से टर्न लेना पड़ रहा था। इससे सोमवार को भीषण जाम लग गया। इसके बाद बैरियर हटा दिए गए और पूर्व की तरह से ही वाहनों को निकाला गया।
लाइट के समय में किया गया बदलाव
हरीपर्वत चौराहे पर ग्रीन लाइट के समय में भी परिवर्तन कराया गया है। घटिया की ओर की ग्रीन लाइट 25 सेकंड, देहली गेट के ओर की 45 सेकंड, सेंट जोंस की 60 सेकंड और सूरसदन की 50 सेकंड की गई है। इससे वाहन काफी देर तक निकल रहे हैं।