आगरालीक्स…महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर छाई. महिला ने खुद को बताया साध्वी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने बता दी हकीकत… .
महाकुंभ मेले में से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कम उम्र की एक महिला जो कि दिखने में सुंदर है वह साध्वी वेश में नजर आ रही है. बड़े बड़े मीडिया चैनल भी उसका इंटरव्यू ले रहे हैं और उसके बारे में पूछ रहे हैं. हालांकि जब सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की हकीकतबाई कहा कि यह कोई साध्वी नहीं है बल्कि् एक कंटेंट क्रिएटर व इंफ्लूएंसर है.
जो लड़की खुद को साध्वी बता रही है, उसक नाम हर्षा रिछारिया है. वह लंबे समय से इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाती है. हर्षा खुद को कंटेट जरूर आध्यात्मिक धार्मिक विषयों से जुड़ा है लेकिन वह मेकअप वीडियोज शूट करती हुई थी दिखती हैं. इसके अलावा शो को भी होस्ट करती हैं. अब हर्षा खुद को महाकुंभ में साध्वी बता रही हैं.