आगरालीक्स…आगरा में हुआ अंतविद्यालयीय बैडमिंटन टूर्नामेंट. 30 स्कूलों के 125 खिलाड़ियों ने लिया भाग. इन स्कूलों के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा सुनीता गुप्ता द्वारा अपनी प्रिय पुत्री स्व. श्रीमती शैली शाह के स्तन कैंसर से निधन (4 जनवरी 2020) के पश्चात् स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैल विन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ड्राइव एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत उनकी स्मृति में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में चतुर्थ शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन आज से शुरू हो गया. टूर्नामेंट में 30 विद्यालयों की टीम के 125 खिलाड़ियों ने 30 प्रशिक्षकों के साथ भाग लिया. प्रतियोगिता अंडर 13 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (मिक्स डबल) श्रेणियों में आयोजित की गई

डॉ. गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य बताया. उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के लिए ट्राफी, प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त नकद धनराशि देने की घोषणा कर अपार हर्ष व्यक्त किया. डॉ. गुप्ता ने सर्वप्रथम पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों परी सक्सेना तथा पलक सक्सेना (सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल) के साथ मैच खेलकर टूर्नामेंट का आगाज किया.
पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे-
- आकाश धाकरे (होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा) ने मयंक केरवानी (एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल) को 30-11 से
- ऋषभ यादव (सरस्वती पब्लिक स्कूल) ने अभिनव राणा (गायत्री पब्लिक स्कूल) को 30-16 से
- वैभव अग्रवाल (सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सी. से. स्कूल ने पीयूष कुशलानी (मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी) को 30-27 से
- आराध्या अग्रवाल (होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा) ने शिवम (सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल) को 30-14 से
- आरव शर्मा (सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल, बल्केश्वर यूनिट-1) ने ऋषभ (सरस्वती विद्या मंदिर) को 30-16 से
- पार्थ रावत (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) ने निखिल कुमार (एस.एस. पब्लिक स्कूल) को 30-12 से
- आर्या गोस्वामी (मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी) ने वैष्णवी धनगर (सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल) को 30-1 से
- देवाशीष त्यागी (गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट-2) ने आदित्य अग्रवाल (एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल) को 30-14 से
- विश्वत आनंद (एयर फोर्स स्कूल) ने चंद्रकांत (सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल, बल्केश्वर यूनिट-1) को 30-28 से
- विश्वत आनंद (एयर फोर्स स्कूल) ने आरूष खरे (सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सिकंदरा) को 30-6 से
- देवेंद्र (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) ने तनिष्क उपाध्याय (द इंटरनेशनल स्कूल, आगरा) को 30-24 से
- रिया (सिंबॉयजिया स्कूल) ने ऋक्षिता (क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल, आगरा) को 30-6 से
- आदित्य अग्रवाल (एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल) ने रुद्रप्रताप सिंह (सेंट एंड्रयूज पीली पोखर) को 30-29 से
- मृदुल चतुर्वेदी (दयानंद मंदिर स्कूल ने शिवम यादव (सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल) को 30-7 से
- तनिष्क उपाध्याय (द इंटरनेशनल स्कूल, आगरा) ने ऐश्वर्या यादव (क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल, आगरा) को 30-21 से
- आराध्या पाराशर (कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ने पलक सक्सेना (सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल को 30-29 से
- आराध्या राणा (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने स्वेली यादव (सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल) को 30-4 से
- श्लोक वर्मा (गायत्री पब्लिक स्कूल ) ने प्रियांशु वर्मा (एयर फोर्स स्कूल) को 30-25 से
- रोनित खत्री (सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल ने जतिन सिंह सचदेवा (मिलेनियम स्कूल, आगरा) को 30-15 से
- पल्लवी (होली पब्लिक जूनियर कॉलेज) ने रुचि (एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल) को 30-13 से
- रिया (सिंबॉयजिया स्कूल ने अंशिका (ऑल सेंट्स स्कूल) को 30-3 से
- चिराग (ऑल सेंट्स स्कूल ने काव्या (सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल) को 30-16 से
- कृष्णा (सरस्वती विद्या मंदिर) ने कुशल (सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल) को 30-22 से
- शक्ति (होली पब्लिक जूनियर कॉलेज) ने अनंत (सेंट एंड्रयूज यूनिट-1) को 30-27 से पराजित किया।

कार्यक्रम का संचालन डिंपी महेंद्रु ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, टूर्नामेंट के प्रभारी व विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक अभि सिरोही, नरेंद्र कुशवाह, गयासुद्दीन कुरैशी, काजल वासुदेवा, चीफ रेफरी एम.पी. भल्ला, ऑफिशियल्स- मयंक कपूर, निखिल, सौरभ, राधा ठाकुर, पीयूष एवं वर्षा उपस्थित रहे।