आगरालीक्स…हाथरस हादसा, 16 शवों के बीच पूरी रात रोया खंदौली का सेमरा गांव. इनमें 12 एक ही परिवार के, बच्चे भी शामिल. कब्र खोदने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी…
हाथरस में कल शुक्रवार को हुए बस और मैक्स के जबर्दस्त एक्सीडेंट में 17 लोगों की मौत् हो गई. इनमें आगरा के खंदौली अंतर्गत आने वाले गांव सेमरा के 16 लोग थे. मरने वालों में एक ही परिवार के 12 लोग शामिल थे जिनमें बच्चे भी थे. पांच भाइयों का परिवार एक झटके में काल के गाल में समा गया. कल शाम से ही सेमरा गांव में चीखपुकार मचना शुरू हो गई. पूरी रात सेमरा गांव रोया. आंखों के सामने शव रखे हुए थे. लाशें देखकर परिवार व गांव के लोग चीत्कार उठे. लोगों की हिम्मत नहीं कब्रे खोदने की नहीं हुई तो जेसीबी मंगाई गई. इसके बाद सभी शवों को आज दोपहर सुपुर्द ए खाक किया गया.
चालीसवें में गए थे लोग
सैमरा गांव में रहने वाले बेदरिया की बेटी की दादी सास की मौत हो गई थी. इनके चालीसवें में शामिल होने के लिए बेदरिया के घर व रिश्तेदारी के लोग हाथरस जिले के असगरी सासनी के गांव मुकुंदखेड़ा गए थे. वापस लौटते समय रास्ते में बस की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया. खबर मिली तो सेमरा गांव की तेली बस्ती में चीख पुकार मच गई. जिसे भी दुर्घटना की जानकारी हुई वो बेदरिया के मकान की तरफ दौड़ा. हादसे में बेदरिया, लतीफ, मुन्ना, चुन्नासी और शान मोहम्मद के 12 सदस्यों की मौत हुई है. ये पांचों भाई हैं. मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
देर रात तक प्रशासन और पुलिस हाथरस से शव एंबुलेंस से लाने में लगे रहे. सेमरा में सिर्फ चीखने की आवाजें सुनाई दे रही थीं. सभी 16 शवों को बस्ती के स्कूल के बाहर तंबू लगाकर रखा गया. दोपहर में अंतिम संस्कार के समय क्षेत्रभर के लोग गांव में जमा रहे. सभी शवों को एक साथ ले जाया गया लेकिन लोगों की हिम्मत नहीं हुई इतनी कब्रे एक साथ खोदने की इसके लिए जेसीबी मंगाई गई. जिसके बाद शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया.