आगरालीक्स…आगरा में 60 साल की हृदय रोगी वीरा की बचाई जान. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा ने की एंजियोप्लास्टी..
सहारा गांव में धर्मवीर रहते हैं. इनकी 60 साल की माता वीरा हृदय रोग से पीड़ित थीं लेकिन आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण धर्मवीर अपनी मां का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. ऐसे में इन्होंने आगरा विकास मंच से जाकर संपर्क किया. आगरा विकास मंच ने पुष्पांजलि अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा से इनकी एंजियोग्राफी कराकर एंजियोप्लास्टी कराई. डॉ. मनीष शर्मा द्वारा एंजियोप्लास्टी से वीरा अब स्वस्थ हो रही हैं.
आगरा विकास मंच के डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉ रमेश धमीजा, डॉक्टर बीके अग्रवाल, सुशील जैन, संदेश जैन, जय रामदास, राकेश जैन, ध्रुव जैन, विजय सेठिया हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शर्मा के विशेष सहयोग की सराहना की है। साथ ही हृदय रोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की परमात्मा से कामना की है।