आगरालीक्स…आगरा में कोरोना का कहरः बेटे की संक्रमण से मौत की सूचना मिलते ही मां की हार्टअटैक से मौत.. एक साथ जलीं मां-बेटे की चिताएं.
कोरोना महामारी ने कई ऐसी हृदय विदारक घटनाएं सामने लाई हैं जिनसे मन व्याकुल हो जाता है. लोगों का कहना है कि हमने जीवन में कभी भी ऐसा समय नहीं देखा. सोमवार को आगरा में भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खंदारी के रहने वाले 44 वर्षीय निर्भय चैरड़िया कोरोना संक्रमित थे और वह एसएन मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में भर्ती थे. बताया जाता है कि एक दिन पहले तक वो ठीक थे लेकिन अचानक उनका आक्सीजन लेवल तेजी से गिरने लगा. चिकित्सकों ने काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.
बेटे की मौत की सूचना पर मां ने तोड़ा दम
इधर बेटे निर्भय की मौत की सूचना जब उनकी मां उषा चैरड़िया के पास पहुंची तो उन्हें गहरा सदमा लग गया. थोड़ी ही देर में उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई. मां और बेटे की मौत की सूचना ने हर किसी को द्रवित कर दिया. लोगों और परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार सिकंदरा के रामलाल आश्रम स्थित श्मशान घाट पर किया. एक साथ जलती मां-बेटे की चिता ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया. इस घटना को जिसने भी सुना वह द्रवित हो गया.