आगरालीक्स…(30 July 2021 Agra News) आगरा पानी—पानी हुआ. कॉलोनियों से लेकर मुख्य मार्गों तक में हुआ जलभराव. नाव भी चल गई. जनप्रतिनिधियों को कोस रहे लोग. वीडियोज में देखें शहर की कंडीशन
आगरा में शुक्रवार दोपहर से हो रही बारिश ने शहर को पानी—पानी कर दिया है. क्या कॉलोनी, क्या मोहल्ले और क्या मुख्य मार्ग. हर ओर बस पानी ही नजर आ रहा है. सड़के उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गई है. कई जगह तो घरों में पानी भर गया. आगरालीक्स को कई लोगों ने अपनी परेशानी वीडियो और फोटोज के जरिए शेयर भी की हैं.