फिरोजाबादलीक्स….. रूह कंपा देने वाली वारदात, 10 की छात्रा के हाथ में कील ठोंकी, आंख निकाल ली, अर्धनग्न हालत में मिला शव।

फिरोजाबाद के टूंडला के एक गांव में 10 की छात्रा शुक्रवार सुबह तक घर पर थी, दोपहर दो बजे के बाद परिजनों ने देखा तो घर पर छात्रा नहीं थी उन्हें लगा कि वह आस पास में किसी के घर चली गई होगी, शाम तक छात्रा घर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश की। उसकी सहेलियों से पूछा लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला। रात भर परिजन छात्रा की तलाश करते रहे लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
अर्धनग्ग शव मिला, देख के हिल गए लोग
शनिवार सुबह गांव के पास एक खेत में छात्रा का अर्धनग्श शव मिला। छात्रा के हाथों में कील ठुकी हुई थी और आंख निकली हुई थी। बर्बरता के साथ छात्रा की हत्या कर शव फेंकने की वारदात से लोग हिल गए। बड़ी संख्या में आस पास के लोग पहुंच गए। सूचना पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
रात में हत्या करने की आशंका
छात्रा शुक्रवार दोपहर से गायब हुई थी, परिजनों आस पास में तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, सुबह गांव के पास ही खेत में शव मिला है। आशंका है कि रात में छात्रा की हत्या कर शव फेंक दिया गया है।