आगरालीक्स ..आगरा में आज से बाइक और स्कूटी पर पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनना होगा, पीछे बैठने वाली महिला, बच्चों के लिए हेलमेट अनिवार्य है, हेलमेट न पहनने पर चालान और लाइसेंस तक निरस्त हो सकता है।
देश भर में एक नवंबर से बाइक और स्कूटी पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है लेकिन अभी सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। आगरा के एसपी यातायात प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि 11 नवंबर के बाद बाइक,स्कूटर और स्कूटी पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना होगा। हेलमेट न लगाने वालों का चालान किया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है निरस्त
हेलमेट ना लगाने पर पहली बार में 500 रुपये का चालान कटेगा, दूसरी बार में पकडे जाने पर एक हजार का चालान काटा जाएगा। वहीं, तीसरी बार में पकडे जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई करते हुए सीज किया जा सकता है।