आगरालीक्स…(16 December 2021 Agra News) आगरा में डिजिटल कार चोर पकड़े गए हैं. कार के अंदर बैठकर बना देते हैं उसकी चाबी. इनमें इंजीनियर भी. चोरी का अंदाज कर देगा आपको हैरान…
आन डिमांड करते हैं चोरी
आगरा पुलिस ने डिजिटल इंडिया के डिजिटल चोर पकड़े हैं. ये लोग आन डिमांड कार लग्जरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. चोरी में इंजीनियर भी शामिल है. रैकी करने के बाद ये लोग कार के अंदर बैठकर ही उसकी चाबी बना दिया करते थे. पुलिस ने इनके हैरान करने वाले कारनामे मीडिया को दिए हैं. ये गैंग पिछले 6 महीने में 27 गाड़ियां चोरी कर चुका है. यही नहीं गैंग कार चोरी के अलावा गांजा तस्करी को भी अंजाम देता हे. पुलिस अभी इनसे और पूछताछ कर रही है.
गैंग के सात सदस्य पकड़े गए
गुरुवार को मीडिया को दी जानकारी में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस हाइटेक गैंग के सात सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग लंबे समय से आगरा में लग्जरी कार की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस की स्वाट टीम, एसओजी और तीन थानों की पुलिस ने इन्हें पकड़ा है.
ये लोग पकड़े गए
हृदेश भदौरिया
प्रदीप भदौरिया
शैलेंद्र सिकरवार
सुरेश
विक्रम
सुनील चक विनय
अरिमदन बोस
आगरा से 27 कार चोरी की
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने आगरा में पिछले 6 महीने में ही 27 कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. एसपी सिटी ने बताया कि इनमें शैलेंद्र सिकरवार इंजीनियर है. शैलेंद्र इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस मंगाकर सभी को ट्रेनिंग देता था. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पहले वो लग्जरी कार की रेकी करते थे. इसके बाद रात को कार चोरी करने पहुंचते. जिस कार से वो चोरी करने जाते थे उसकी नंबर प्लेट फर्जी होती थी, जिससे कि पुलिस सर्विलांस के जरिए इन्हें पकड़ न सके. वारदात को अंजाम देते समय सभी अपना मोबाइल फ्लाइड मोड में डाल देते थे. जिस कार को चुराना होता था उसकी डिग्गी को वो पेचकस से खोलते थे. इसके बाद गैंग के सदस्य कार के अंदर बैठ जाते थे. कार के अंदर ही बैठकर डिवाइस की मदद से डुप्लीकेट चाबी तैयार करते थे. इसके लिए वो अपने साथ बिहार के नंबर के सिम पर एक्टिवेट इंटरनेट का डोंगल लेकर जाते थे. इंटरनेट के जरिए वो प्रोग्रामिंग कर कार स्टार्ट कर उसे ले जाते थे.
ढाई से तीन लाख में बेचते थे कार
इस हाइटेक चोरी को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कार चुनाने के बाद उन्हें राजू गोली उर्फ राजेश शर्मा आगरा, मदन सिंह आरा व मोनू निवासी पटना को ढाई से तीन लाख रुपये में बेच दिया करते थे. एसपी सिटी ने बताया कि गैंग ने अन्य राज्यों में भी कार चोरी की वानदात को अंजाम दिया है.