आगरालीक्स…हाईप्रोफाइल अय्याशी का एक ऐसा इवेंट, जहां एंट्री फीस 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति थी. इवेंट में सेक्स, मानव तस्करी, कैसिनो, शराब सब चल रहा था. पिता-पुत्र थे इसके आयोजक. 84 लोग अरेस्ट
देश में एक ऐसे बड़े इंटर स्टेट ग्रुप का भंडाफोड़ हुआ है जो हाई प्रोफाइल लोगों की अय्याशी का पूरा पैकेज दे रहा था. राजस्थान की क्राइम ब्रांच ने जयपुर में एक फार्म हाउस पर रेड मारी जिसमें इसका बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने फार्म हाउस से 84 लोगों को अरेस्ट किया है. अरेस्ट किए गए लोगों में पुलिस इंस्पेक्टर, प्रोफेसर और तहसीलदार तक शामिल हैं. ये सभी लोग अलग-अलग राज्यों व शहरों के हैं.
राजस्थान पुलिस क्राइम ब्रांच ने जयपुर के जयसिंहपुरा खोर स्थित एक फार्म हाउस पर रेड डाली. यहां एक इवेंट का आयोजन हो रहा था जिसकी एंट्री फीस प्रति व्यक्ति दो लाख रूपये थी. पुलिस ने जब यहां रेड डाली तो इवेंट के अंदर देह व्यापार, कैसिनो, मानव तस्करी, शराब का सेवन चल रहा था. रेड पड़ते ही वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने यहां से 84 लोगों को अरेस्ट किया है जिनमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इवेंट के आयोजकों को भी अरेस्ट किया है जो कि दिल्ली में रहने वाले पिता पुत्र हैं. इनके नाम नरेश मल्होत्रा और मानवेश मल्होत्रा हैं. इनके अलावा इनका एक और साथी मेरठ निवासी मनीष भी पुलिस ने अरेस्ट किया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय लांबा ने बताया कि आपरेशन में गिरफ्तार किए गए सभी लोग राजस्थान से बाहर के हैं. फार्म हाउस पर वेश्यावृत्ति और अन्य गतिविधियां चल रही थीं. आयोजकों के खिलाफ मानव तसकरी का मामला दर्ज किया गया है. ये लोग ऐसे बड़े-बड़े इवेंट पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर कराते थे जिसमें लाखों रूपये की एंट्री फीस ली जाती थी. गिरफ्तार लोगों में कर्नाटक पुलिस इंस्पेक्टर, बेंगलुरू का एक तहसीलदार और प्रोफेसर भी शामिल हैं. फार्म हाउस े 5 कसीनो मशीन, 14 लग्जरी वाहन, 23 लाख रूपये से अधिक की राशि जब्त किए गए हैं