आगरालीक्स…सत्ता की हनक में सपा के कार्यकर्ता गुंडई करने लगे हैं। सोमवार दोपहर में सपा के महानगर अध्यक्ष फर्रुख शियर अपने परिचित के बच्चे का प्रवेश कराने के लिए सेंट एंथनीज स्कूल, माल रोड पहुंचे। यहां स्कूल के गेट पर उन्हें रोक लिया तो खुद को सपा का महानगर अध्यक्ष बताते हुए चपरासी को धक्का मारकर अंदर प्रवेश कर गए। यहां वे स्कूल के कार्यालय के बजाय प्रिंसिपल सिस्टर ज्योत्सना के आॅफिस में जाने लगे, उन्हें फिर चपरासी ने रोक दिया। इस पर प्रिंसिपल के साथ स्कूल का स्टाफ भी आ गए। उन्होंने और उनके साथियों ने प्रिंसिपल से अभद्रता कर दी, इस पर स्कूल प्रशासन ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। काफी देर तक हंगामे के बाद मामला शांत हो सका।
Leave a comment