आगरालीक्स ….आगरा के हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को सफल होने के दिए तीन मंत्र, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर ने एआई, डिजिटलाइजेशन सप्लाईचेन मैनेजमेंट पर चर्चा की।

शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 2020-21 एवं 2021-22 के
बीटेक छात्रों को दीक्षांत समारोह में उपाधि से सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता ने संस्थान की उपलब्धियां विस्तार से बताई। छात्रों से कहा कि ईमानदारी से अपने कार्य करें, साथ ही सफलता के तीन मंत्र दिए। ये तीन मंत्र हैं।
पहला ज्ञान का निर्माण, ज्ञान का वितरण एवं समाज को देना। संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय
ने ककहा कि संस्थान में ऐकेटीयू का ह्यूमन वैल्यूका प्रथम नोडल सेंटर स्थापित हुआ। हमारे संस्थान के
बायोटेक्नोलॉजी विभाग कार्बनिक फार्मिंग पर कार्य रहे हैं। उन्होंने संस्थान के एमओयू के बारे में भी विस्तार से बाताया।
विशिष्ट अतिथि आईआईटी दिल्ली के प्रो. डीके बैनविट ने छात्रों को कम्यूनिकेषन के
बारे में बताया। डिजिटाइजेषन, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस एवं इंटरनेट ऑफ थिग्स के बारे में बताया। उन्होंने अच्छे श्रोता होने पर भी जोर दिया। वाइस-चेयरमैन वाईके गुप्ता ने कहर कि हमारे छात्र देश विदेश में कार्यरत
हैं। कहा कि जिसमें जज्बा है उसके लिये काम की कोई कमी
नहीं है। डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्रों से देश व समाज के विकास में तथा
राष्ट्रीय समस्याओं को हल करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के
लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रो. अविनाश तिवारी कुलपति जीवाजी विवि ने टीचिंग और लर्निंग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिक्षक-छात्र एवं गुरू-शिष्य का अंतर समझाया। संचालन इलैक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेश विभाग की रूपाली महाजन एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग की पूनम शर्मा ने किया। संस्थान के परीक्षा नियंत्रक डा. आरके तिवारी ने दिया।
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, आंनद कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी की डीन डॉ. कश्मीरा
गोहल, आनंद कॉलेज ऑफ एजूकेशन के निदेशक डॉ. पी. के. सिंह, आई. क्यू. ऐ.सी. के निदेषक डॉ. पवित्र, संस्थान के डीन आर एंड डी प्रो. एम.एस. गौड, डीन फैकल्टी वेलफेयर प्रो. हरेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर संन्दीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।