First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Holi 2022: ‘Rangotsav’ starting from March 10 in Braj…#agranews
आगरालीक्स…(24 February 2022 Agra News) कान्हा जी के साथ ब्रज की #होली का आनंद लेना चाहते हैं तो 10 मार्च से #रंगोत्सव शुरू हो रहा है. जानिए किस मंदिर में किस दिन होगी परंपरागत होली….
होली का त्योहार यूं तो पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत ब्रज है. होली ब्रज का सबसे बड़ा पर्व है, इसीलिए यहां पर इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मथुरा, वृंदावन तो कान्हा जी के ही धाम है. यहां तो 40 दिन पहले से ही होली का उत्सव शुरू हो जाता है. मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन सहित सभी जगह मंदिरों में इस समय होली के रंग बिखरना शुरू हो गए हैं. लेकिन ब्रज की धरा पर असली रंगोत्सव 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो कि 25 मार्च तक चलेगा. शासन के निर्देश पर मथुरा प्रशासन ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. खासकर बरसाना की लठामार होली के आयोजन को विशेष रूप से खास मनाया जाएगा. इसे भव्य और पंरपरागत बनाने के लिए सभी विभाग, मंदिर प्रबंधनों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रंगोत्सव के लिए एक करोड़ पांच लाख का बजट भी प्रस्तावित किया गया है.
यहां होगी परंपरागत होली
श्री राधारानी मंदिर बरसाना
श्री नंदबाबा मंदिर नंदगांव
री राधारानी मंदिर, रावल
श्रीबांके बिहारी मंदिर वृंदावन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा
नंदकिला नंदभवन, गोकुल
श्रीद्वारिका मंदिरम
श्री प्रहलाद मंदिर फालेन
श्रीमुकुट मुखारबिंदु मंदिर, गोवर्धन
100 से अधिक बसों का होगा संचालन
रंगोत्सव के लिए सबसे ज्यादा फोकस बरसाना और नंदगांव की होली को लेकर किया जा रहा है. बरसाना की लठामार होली के लिए विशेष कार्यक्रम भी होने हैं. श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए 100 से अधिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन की ओर से किए गए हैं.