Holi 2023: Banke Bihari ji will play Holi with devotees tomorrow, View photos of Nandgaon’s Lathmar Holi…#mathuranews
आगरालीक्स…बांकेबिहारी जी कल भक्तों के साथ खेलेंगे होली. द्वारिकाधीश और जन्मभूमि पर भी होगी होली. नंदगांव की लठामार होली के फोटो देखें…
ब्रज भूमि में इस समय होली का उल्लास छाया हुआ है. घर—घर होली के आयोजन हो रहे हैं. मंदिरों में जमकर होली हो रही है. राधारानी के बरसाने के बाद नंदगांव में भी भव्य तरीके से लठामार होली का आयोजन हुआ. इसके जो फोटोज और वीडियोज आए हैं वो इतने शानदार है कि इन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. नंदगांव ही नहीं बल्कि मथुरा, वृंदावन के हर एक मंदिर में इस समय होली खूब खेली जा रही है.
रंगभरनी एकादशी कल शुक्रवार को है. इस दिन वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी जी में होली का आयोजन होगा. हजारों की संख्या में भक्त अपने भगवान के साथ होली खेलेंगे. मंदिर में होली के आयोजन को लेकर खासी तैयारियां की गई हैं और कड़ी सुरक्षा भी की गई है. इसके अलावा जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर में भी भव्य होली का आयोजन होगा.




