आगरालीक्स…आज बिरज में होरी रे रसिया…ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में जमकर उड़ा गुलाल. होली के रसिया और गीतों पर झूम उठे श्रद्धालु…
मथुरा में होली का उल्लास शुरू हो गया है. मथुरा—वृंदावन के मंदिरों में गुलाल के साथ होली खेली जा रही है, होली के गीत गाये जा रहे हैं. रसियाओं पर नृत्य किया जा रहा है और भक्त खुद को अपने आराध्य के साथ झूमते पा रहे हैं. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा नजारा पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में देखने को मिला. यहां राजभोग के दर्शनों में जमकर भक्त होली पर झूमे. मंदिर के मुखिया ने भक्तों पर ठाकुरजी की प्रसादी के रूप में भक्तों पर गुलाल उड़ाया.
इसके बाद होली के गीत गाये जाने लगे. होली खेलन आयो श्याम…., आज बिरज में होरी रे रसिया…., श्याम श्याम सलोरी सूरत…जैसे गीतों और रसियाओं पर भक्त थिरकने लगे. वहीं ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर के बाहर भी होली के रंग बिखरे.