आगरालीक्स….आगरा में बूंदाबांदी हो रही है. बादलों की गड़गड़ाहट हो रही है. शाम से मौसम बदल गया है. जानें आज का तापमान और आने वो दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आगरा में आज शाम से मौसम बदल गया है. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है. बूंदाबांदी के कारण मौसम कुछ ठंडा जरूर हुआ है लेकिन ये मौसम बीमार वाला हो रहा है. शाम के बाद से ही मौसम बदला हुआ है. तेज हवाएं चलने के साथ बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई. शाम छह बजे के बाद बूंदाबांदी बारिश में बदल गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बूंदाबांदी से कोई खास असर नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी और गर्मी का अहसास होगा. हालांकि इस बीच हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है.