आगरालीक्स…रंगभरनी एकादशी पर होली खेलने गर्भगृह से बाहर आए श्री बांकेबिहारी. श्रद्धालुओं पर बरसाया रंग…देखें फोटोज
रंगभरनी एकादशी पर आज पूरे ब्रज में होली का उल्लास बिखरा हुआ है. मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव तक होली की धूम मची हुई है. देश के कोने—कोने से लोग यहां अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए आए हैं. दो दिन पहले बरसाना की प्रसिद्ध लठामार होली में जहां 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे तो वहीं आज वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी से होली खेलने के लिए अपार संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन कर लाखों श्रद्धालुओं ने अपने को कृतार्थ किया. आज रंगभरनी एकादशी पर श्री बांके बिहारी गर्भगृह से बाहर जगमोहन में आए और चांदी के सिंहासन पर विराजमान हुए. इसके बाद होली का उत्सव मनाया गया. गोस्वामियों ने ठाकुरजी को केसर, इत्र, चोबा, गुलाल और टेसू के रंग सेवित किए. इसके बाद टेसू के फूलों से बना रंग सेवायतों ने पिचाकरी और टोकनाओं से श्रद्धालुओं पर बरसाया. गेंदा, गुलाब के फूल बरसाए गए. पूरे मंदिर परिसर में ठाकुर जी की जय—जयकार गूंजती रही.
वहीं मंदिर से बाहर पूरे ब्रज में होली का उल्लास है. जगह—जगह नाच—गान चल रहा है. गुलाल आसमान में बिखरा हुआ है.
द्वारिकाधीश मंदिर