आगरालीक्स…आगरा में तीन हजार से अधिक स्थानों पर रखी गई होली. गुरुवार को होगा होलिका दहन. सुबह से लग रही भद्रा…जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
गुरुवार 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 14 मार्च को रंगों की होली पूरे देश में खेली जाएगी. आगरा में भी 3 हजार से धिक स्थानों पर होलिका रखी गई हैं. हालांकि सुबह के समय से भद्रा लग रही है जो कि रात लगभग साढ़े 11 बजे तक रहेगी, लेकिन इसके बाद होलिका दहन का शुभ महुर्त शुरू हो जाएगा.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
इस साल 2025 में होलिका दहन 13 मार्च 2025 की रात्रि को और घरों वाली होलिका दहन भी भद्रा उपरांत रात्रि 11:29 से प्रारंभ होगा. जिसमें रात्रि 12:55 से रात्रि 01:55 तक लाभ कई अत्यन्त शुभ और हर कार्य में लाभकारी लाभ का चौघड़िया मुहूर्त रहेगा. इसके बाद रात 03:25 से प्रातः 06:25 तक होगा. होलिका दहन के समय सभी लोग एक जगह आकर आग में आहुति देते हैं. होली का में कच्चे आम ,नारियल, सप्तधान्य ,चीनी के बने खिलौने ,नई फसल का कुछ भाग गेहूं ,चना और मसूर आदि की आहुति दी जाती है साथ हीघर परिवार में रोग दोषो से निवृत्ति, सभी प्रकार से सुख- समृद्धि बनी रहेऔर लाभ उन्नति की कामना भी की जाती है.
प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य ) परमपूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा (अध्यक्ष )श्री गुरु ज्योतिषशोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर9756402981,7500048250