आगरालीक्स …आगरा में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल की गाडी से टीएसआई ने हूटर उतरवाया, उनकी गाडी में परिवार जा रहा था। हरीपर्वत चौराहे पर चेकिंग में टीएसआइ ने उनकी गाड़ी रोककर हूटर उतरवा दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरीपर्वत चौराहे पर टीएसआइ राजनरायन उत्तम शनिवार को चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मैनपुरी नंबर की बसपा का झंडा लगी गाड़ी पर हूटर लगा हुआ दिखा। उसे रोककर हूटर उतारा गया। इस गाड़ी के चालक को जुर्माने की रसीद दी जा रही थी। तभी एक भाजपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी वहां पहुंच गई। इसमें भी हूटर लगा था, इसलिए पुलिसकर्मी ने हाथ देकर गाड़ी रोक ली। टीएसआइ जब गाड़ी के पास गए तो चालक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री की गाड़ी है। उनके परिवार को लेकर वे कहीं जा रहे हैं। टीएसआइ उत्तम ने उससे कहा कि हूटर लगाने का नियम नहीं है। चालक ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी, इसलिए लगा रह गया है। लाल बत्ती उन्होंने खुद ही उतार दी थी। उसने यह भी कहा कि अभी आपके मोबाइल पर कॉल आ जाएगी। वार्तालाप चल ही रहा था कि टीएसआइ के मोबाइल पर किसी अधिकारी का कॉल आ गया। तब तक चालक ने खुद ही हूटर उतारकर गाड़ी में रख लिया था। इसके बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री की गाड़ी को वहां से जाने दिया।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment