आगरालीक्स..आगरा के एक बड़े हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती युवती के साथ ड्यूटी डॉक्टर ने छेड़खानी कर दी, उसे बेहोश समझ अश्लील हरकत करने लगा, युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और मुंह बंद रखने की धमकी दी। युवती शोर मचाती हुई आईसीयू से बाहर निकल आई। परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को बुला लिया। इसी बीच आरोपी डॉक्टर और स्टाफ हॉस्पिटल से भाग खड़ा हुआ। पुलिस के पहुचने के बाद मरीज को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल में शनिवार को युवती को भर्ती किया गया, युवती के सीने में दर्द था। उसे रात में आईसीयू में भर्ती कर दिया, युवती का आरोप है कि रात में डयूटी डॉक्टर आया उसके साथ नर्स भी थी। डॉक्टर को लगा की युवती बेहोश है, नर्स अन्य मरीजों पर नजर रखने लगी और डॉक्टर ने हरकत शुरू कर दी। युवती को लगा कि डॉक्टर चेकअप कर रहा है। इसके बाद डॉक्टर ने युवती से अश्लील हरकत शुरू कर दी। युवती ने शोर मचा दिया। इस पर डॉक्टर ने युवती के थप्पड़ जड़ दिया और चुप रहने के लिए कहा। डॉक्टर के बीएड के पाश से हटते ही युवती शोर मचाती हुई आईसीयू से बाहर आ गई। उसने अपने परिजनों को डॉक्टर की करतूत बताई।
हॉस्पिटल से भाग गया डॉक्टर और स्टाफ
परिजनों के हंगामा करने पर आरोपी डॉक्टर और स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ। तीमारदारों ने हंगामा किया। पुलिस के पहुचने के बाद मरीज को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया है। परिजनों का कहना है कि युवती की तबियत में सुधार के बाद मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत का कहना है कि रात साढ़े आठ से एक बजे तक हॉस्पिटल में हंगामा चला। पुलिस ने मुकदमा लिखने को तहरीर मांगी थी। घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। तहरीर आएगी तो मुकदमा लिखा जाएगा।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
हॉस्पिटल के डॉक्टर पर पहले भी आरोप लग चुके हैं और तोड़फोड़ भी हो चुकी है।