Hotel, Restaurant, Club ready for New Year 2021 Bash in Agra, Guideline issue
आगरालीक्स.. आगरा में नए साल पर लाइव डीजे, अनलिमिटेड ड्रिंक और लजीज व्यंजन होंगे, प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की, पार्टी आयोजित करने के लिए 15 ने किया आवेदन।
आगरा में नए साल का जश्न मनाने के लिए होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और कॉलोनियों में तैयारी चल रही है। 31 दिसंबर की रात से नए साल की पार्टी में धमाल मचेगा, इसके लिए लाइव डीजे की प्रस्तुति के बीच युवा जमकर धमाल मचाएंगे। घडी की सूई के 12 पर पहुंचते ही नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा।
अनलिमिटेड ड्रिंक और डांस
होटल, रेस्टोरेंट, रूफ टॉप और क्लबों में नए साल की पार्टी के लिए अनलिमिटेड ड्रिंक और डांस आफर किए जा रहे हैं। इसके रेट भी अलग अलग हैं। इसके साथ ही लजीज व्यंजन होगा। इसके लिए अलग अलग पैकेज दिए जा रहे हैं।
प्रशासन की सख्ती, अनुमति और मास्क जरूरी
जिला प्रशासन ने नए साल की पाटी को लेकर सख्ती कर दी है। नए साल की पार्टी के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। बंद हाल में पार्टी के लिए क्षमता के 50 पफीसद और अधिकतम 100 लोगों को नए साल की पार्टी में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। पार्टी में मास्क अनिवार्य होगा, मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा।
ड्रोन से निगरानी, पुलिस करेगी चेकिंग
नए साल की पार्टी के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी, इसे लेकर तैयारी चल रही है। वहीं, पुलिस भी रात को चेकिंग करेगी।