आगरा में बढते अपराध, कारोबारी दंपति की हत्या, ज्वैलर को गोली मारने, धरना देने पर लाठी चार्ज करने के विरोध में 25 नवंबर को आगरा बंद का आहवान किया गया था। अधिकांश इलाकों में बंद सफल रहा। छीपीटोला में केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया समर्थकों के साथ बाजार बंद कराने पहुंचे। उनका कारोबारियों से विवाद हो गया। इसी बीच मंत्री के गनर ने करोबारी उमेश जैन के थप्पड मार दिया, बुजुर्ग कारोबारी के थप्पड मारने से बाजार के लोग आ गए और हंगामा कर दिया।