शनिवार को भी ताज के पश्चिमी व पूर्वी गेटों पर लाइनें लग गई। पश्चिमी गेट पर हालात बेकाबू रहे। मौसम खुशगवार रहने से दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती चली गई। पश्चिमी गेट पर टिकट खरीदने और स्मारक में प्रवेश के लिए आधा घंटे तक चेकिंग के लिए उन्हें लाइन में लगना पड़ा। पूर्वी गेट पर भी यही हालात रहे। पर्यटन पुलिस और ताज सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने पश्चिमी गेट पर भीड़ अधिक बढ़ने पर उन्हें पूर्वी व दक्षिणी गेटों की तरफ डायवर्ट किया। मुख्य गुंबद में प्रवेश के लिए भी पर्यटकों को लाइन में लगना पड़ा। ताज पर टिकट बिक्री के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 45408 टिकट बिके। अन्य स्मारकों से हुई टिकट बिक्री और 15 वर्ष तक के बच्चों का टिकट नहीं लगने से करीब 70 हजार सैलानियों ने दिन भर में ताज देखा।
पार्किंग हो गई फुल
ताजमहल पर भीड़ उमड़ने से शनिवार को ताज पश्चिमी गेट पार्किंग और शिल्पग्राम पार्किंग फुल हो गई। पश्चिमी गेट पर वाहन सड़क पर खड़ा करा दिए गए, जिससे पैदल निकलने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ताज पर टिकट बिक्री के आंकड़े
भारतीय – 42720
विदेशी – 2470
सार्क – 218
कुल – 45408
Leave a comment