आगरालीक्स… दिल्ली से आठ दिन के टूर पर रवाना हुई बुद्धिस्ट स्पेशल ट्रेन में 80 पर्यटक थे। ट्रेन गया, बोधगया, बनारस होते हुए कानपुर पहुंची। यहां से शनिवार को आगरा कैंट के लिएरवाना हुई। सफर लंबा होने पर कोच गाइड शिव शंकर एक जर्मन महिला पर्यटक के नजदीक आ गया। उससे बातें करने लगा, उसे लगा कि महिला पर्यटक भी उससे नजदीकी बढाना चाहती है। सफर के अंतिम पढाव पर शनिवार दोपहर में ट्रेन कानपुर से आगरा कैंट के लिए रवाना हुई। कोच गाइड शिव शंकर जर्मन की महिला पर्यटक के पास आ गया, उसका हाथ पकडने के बाद अश्लील हरकत करने लगा। महिला पर्यटक के विरोध के बाद भी वह नहीं माना तो उसने शोर मचा दिया। टेन में सफर कर रहे अन्य पर्यटकों ने कोच गाइड को दबोच लिया। जमकर धुनाई लगाने के बाद बिहार निवासी कोच गाइड शिव शंकर पुत्र काली ठाकुर को आगरा कैंट जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने उसके खिलापफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
Leave a comment