Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Husband and wife died by jumping into a pond in Agra#agranews
आगरा​क्राइम

Husband and wife died by jumping into a pond in Agra#agranews

आगरालीक्स…(27 August 2021 Agra News) आगरा में दुखद घटना. गृहक्लेश में पति ने तालाब में कूदकर दी जान. पति को बचाने गई पत्नी भी तालाब में कूद गई. दोनों की मौत..पांच माह की बेटी है दोनों की

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र से शुक्रवारशाम को एक दुखद घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के गांव श्यामो में घरेलू विवाद में एक पति ने घर के पास स्थित तालाब में कूदकर जान दे दी. पीछे—पीछे पत्नी भी तालाब में कूद गई. करीब 45 मिनट बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया और चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां दोनेां को मृत घोषित कर दिया गया.

शाम सात बजे की घटना
गांव श्यामो में रहने वाले छोटू की शादी डेढ़ साल पहले उखर्रा की रहने वाली नीतू के साथ हुई थी. दोनेां के करीब पांच माह की बेटी है. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. इस पर गुस्साया छोटू तालाब में कूदकर जान देने की बात कहकर वहां से निकल गया. उसके जाते ही पीछे—पीछे पत्नी नीतू उसे बचाने के लिए निकल गई. लेकिन छोटू ने तालाब में छलांग लगा दी. इस पर उसकी पत्नी नीतू भी तालाब में कूद गई. जिसने भी दोनों को कूदते देखा तो लोगों की चीख पुकार निकल गई. लोगों ने इसकी जानकारी दोनों के घर पर दी तो छोटू के पिता फतेह सिंह भी तालाब में कूद गए लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाल लिया.

45 मिनट बाद निकाला
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर आ गई. बताया जाता है कि करीब 45 मिनट बाद पति—पत्नी को तालाब से बाहर निकाला गया. लोग दोनों को अस्पताल लेकर भागे लेकिन चिकित्सकों ने दोनेां को मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 15th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 15 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

आगरा

Agra News: Shyam Baba’s Temple decorated with colorful kites in Agra on Makar Sankranti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी में रंगबिरंगी पतंगों से सजा श्याम बाबा का...

आगरा

Agra News: Thakur ji flew kite in Shri Premmanidhi ji temple of Agra. Festival of Makar Sankranti celebrated with pomp…#agranews

आगरालीक्स…कान्हा अटा चढ़ि चंग उड़ावत हो, आगरा के श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...