आगरालीक्स …आगरा सुहागरात पर केमिस्ट्री की टीचर के साथ उसके पति ने आप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की, विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट की। उसके चीखने चिल्लाने पर पडोसियों ने उसे बचाया और उसे मायके पहुंचाया। सोमवार को एसपी क्राइम ने शिकायत पर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र निवासी केमिस्ट्री की टीचर की सात नवंबर को शाहगंज क्षेत्र निवासी युवक से हुई। परिजनों का आरोप है कि शादी में 23 लाख रुपये खर्च किए। आठ को विदाई के समय वे कार की मांग करने लगे इस पर विवाद हो गया। कई घंटे विदाई रुकी रही। बमुश्किल विदाई हो सकी।
देवर ने की अश्लील हरकत
नवविवाहिता के अनुसार ससुराल पहुंचते ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। सुहाग की सेज पर पति शराब के नशे में आया। उसके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की। चीखने-चिल्लाने पर देवर कमरे में आ गया। वह भी अश्लील हरकतें करने लगा। इसके बाद सास-श्वसुर भी आ गए। उनसे शिकायत की तो पति ने मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर रॉड से वार किया और पैर में चाकू मारकर घायल कर दिया। उसने जान बचाने के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर पड़ोसियों ने आकर उसकी जान बचाई। सुबह वह अपने मायके आ गई।
पति के साथ जा रही प्रमिका को पत्नी ने धुना, वीडियो वायरल
सोमवार शाम पांच बजे छीपीटोला में शलीमार होटल के सामने एक युवक बाइक पर युवती के साथ जा रहा था। अचानक एक महिला बाइक के सामने आकर खड़ी हो गई। उसने युवती को पीटना शुरू कर दिया। चीखने लगी। तू वही है जिसके चक्कर में पति पागल हो गया है। महिला ने पति की प्रेमिका को सरेआम गालियां सुनाईं। उसने पति की प्रेमिका के बाल पकड़े और दनादन चांटे मारे। प्रेमिका ने मौके से दौड़ लगा दी। पति भी बाइक लेकर भाग गया। महिला वहां से पैदल ही अपने घर के लिए गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आई मगर कोई मिला नहीं। राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिए। ये वायरल हो गए।
Leave a comment