आगरालीक्स….. आगरा के सेंट कानरेडस की छात्रा अलीशा ने तूलिका से ऊर्जा संरक्षण के रंग बिखेर कर बाजी मारी है। लखनऊ में ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने प्रतिभाग किया, उन्हें उत्तर प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में शुरुआती स्तर पर उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के तीस लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
मैत्री बाग, दयालबाग निवासी अलीशा राघव को विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा आई॰ ऐ . एस., संगीता सिंह आई॰ ऐ. एस. निदेशक नेडा राठी अध्यक्ष ज़ोन एन. टी॰ पी. सी. द्वारा पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये ,प्रशस्ति पत्र ऐवम अन्य उपहार प्रदान किए गए . सेंट कोनरेड्स की आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर अलीशा राघव ने पूरे वर्ष विद्यालय के दिए ख़िताब की गरिमा को बरक़रार रखते हुए अनेक राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय ऐवम अन्य प्रतियोगिताएँ जीती हैं.pa
अलीशा अपनी निरंतर सफलताओं का श्रेय विद्यालय प्रधानाचार्य फ़ादर कल्याण पॉल लाकरा , उप प्रधानाचार्य सुनील बारवा , शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दी हैं।
Leave a comment