I cannot be intimidated by snatching MPs: Rahul Gandhi, fiercely attacked the BJP government
नईदिल्लीलीक्स… राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद आज भाजपा पर हमला बोला। कहा- सांसदी छीनकर डरा नहीं सकते। मोदी अडाणी का रिश्ता क्या है, वह सवाल पूछते रहेंगे।

मोदी अडाणी रिश्तों पर पूछे सवाल
राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने मोदी अडाणी के रिश्तों पर सवाल पूछे। उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने की बात कही। उन्होंने समर्थन देने पर सभी विपक्षी दलों का धन्यवाद देता हूं।
मैं सावरकर नहीं, गांधी माफी नहीं मांगते
उन्होंने माफी मांगने के सवाल पर कहा है मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी माफी नहीं मांगते हैं।
यह है मामला
कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई
मानहानि मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने बीते दिन राहुल गांधी को दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, सजा को एक महीने के लिए सस्पेंड करते हुए उन्हें जमानत दे दी गई थी।
26 घंटे बाद लोकसभा की सदस्यता गई
इसके 26 घंटे बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है।