आगरालीक्स…अब हर शनिवार और रविवार को बैंकें रहेंगी बंद? आईएबी ने की बैंकों में हफ्ते में कामकाज 5 दिन करने की मांग. सरकार को भेजा प्रस्ताव…आप भी दें अपनी राय
देश के सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी करने पर विचार कर रही है. इंडियन बैंक एसोसिएशन यानी आईएबी की ओर से सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें देश के सभी बैंकों में हर शनिवार और रविवार को अवकाश रखने की मांग की है. इसके तहत बैंकों में सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही कामकाज होगा. इस मामले में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड के अनुसार आईएबी की तरफ से प्रस्ताव दिया गया है. इस पर विचार किया जा रहा है. अगर सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो हर सप्ताह बैंकों में पांच दिन ही काम होगा.
बता दें कि सभी बैंकों में अभी महीने में सिर्फ दो शनिवार को ही अवकाश रहता है. साल 2015 में लागू किए गए नियम के अनुसार बैंकों में महीने में दो शनिवार ही छुट्टी रहेगी. अभी दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. सरकार का यह आदेश प्राइवेट और सरकारी बैंकों पर लागू होता है.