आगरालीक्स…आगरा में अब कोहरा छाएगा, गलनभरी ठंड के बीच सुबह और रात को कोहरा हो सकता है. जानें आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमाम
आगरा में अब गलनभरी सर्दी शुरू हो गई है. रात को और सुबह के समय अच्छी खासी सर्दी महसूस हो रही है वहीं दिन में धूप निकलने के बाद भी ठंड का प्रभाव शुरू हो गया है. गुनगुनी धूप अब लोगों को भा रही है. तापमान में लगातार कमी आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि अभी भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़कड़ाती ठंड पड़ेगी. सुबह और रात के समय कोहरे का प्रभाव देखने को मिल सकता है. देहाती क्षेत्रों के अलावा हाइवे और एक्सप्रेस वे पर दृश्यता काफी कम हो सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded on 05/12/23) 24.9
Departure from Normal(oC) -1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 06/12/23) 11.9
Departure from Normal(oC) 2