ICSE Board 10th and 12th Result 2021 declared
आगरालीकस….(24 July 2021 Agra News) आगरा के सेंट पीटर्स, सेंट एंथनीज, सेंट कॉनरेड्स सहित ICSE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित. बिना परीक्षा तैयार हुए रिजल्ट में भी सौ प्रतिशत छात्र नहीं हुए पास
शनिवार को जारी हुआ रिजल्ट
आईसीएसई का दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजलट आज घोषित कर दिया गया. बिना मेरिट के तैयार किया गया ये रिजल्ट भी सौ प्रतिशत नहीं रहा. आईसीएसई बोर्ड के अनुसार इस बार 10वीं में 99.98 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं तो वहीं 12वीं में 99.76 प्रतिशत स्टूडेंट. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आफिशियल बेवसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार 12वीं के लिए कुल 94,011 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 50,459 लड़के तो 43,552 लड़कियां थीं. वहीं 10वीं में कुल 219,499 बच्चों में से 118,846 लड़के और 100,653 लड़कियां शामिल थीं. कोरोना महामारी के कारण इस साल परीक्षाएं नहीं कराई गई थीं जिसके बाद ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत ये परिणाम जारी किए गए हैं.
आगरा के लगभग 5 हजार स्टूडेंट्स
बता दें कि आगरा के करीब 5 हजार स्टूडेंट्स ने आईसीएसई के दसवीं और 12वीं के लिए रजिस्टर्ड थे. आगरा के सेंट पीटर्स स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है. सेंट पीटर्स के प्रिंसिपल का कहना है कि सभी बच्चे पास हैं. रिजल्ट बिना मेरिट लिस्ट के जारी किसया गया है. आगे अगर किसी को भी अपने नंबर कम कर लगते हैं या कोई परेशानी होती है तो वह संपर्क कर सकता है.