अलीगढ़ इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुर्वेदी ने बताया कि अलीगढ़ में सत्रांत परीक्षाएं 16 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हो रही हैं जिसमें कुल 16,369 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, श्री वार्ष्णेय कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आगरा में सेन्ट जोन्स कॉलेज, मुरादाबाद में हिन्दू कॉलेज, रामपुर में राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में फैज-ए-आम डिग्री कालेज एव ंबी.एस.ए. कॉलेज, अमरोहा में हाशमी गर्ल्स डिग्री कालेज एवं जे.एस. हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय षिकोहाबाद में ए.के. कालेज, बदायूं में एन.एम.एस.एन. दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मैनपुरी में कुंवर आर. सी. महिला महाविद्यालय, इटावा में जनता कॉलेज बकेवर तथा सम्भल में महात्मा गांधी मेमोरियल महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जेल में अध्ययन कर रहे कैदियों के लिये केन्द्रीय कारागार आगरा एवं जिला कारागार अलीगढ़ में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी परीक्षार्थियों को विष्वविद्यालय द्वारा हाल टिकट भेज दिए गए हैं, जो इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर भी उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी के पास विष्वविद्यालय का परिचय पत्र होना आवष्यक है तथा परीक्षा केन्द्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। जिन परीक्षार्थियों को हॉल टिकट/इन्टिमेशन स्लिप नहीं मिला है किन्तु परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध परीक्षार्थियों की सूची में उनका नाम है वे इग्नू के मूल परिचय-पत्र के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। जिन विद्यार्थीयों ने परीक्षा फार्म भेजा है परंतु हाल टिकट प्राप्त नही हुआ है वे समस्त संबंधित दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय केन्द्र अलीगढ़ पर सम्पर्क कर हाल टिकट की द्वितीय प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। बी.सी.ए. तथा एम.सी.ए. के परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षा हेतु अलग से हॉल टिकट क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा जून माह के आखिरी सप्ताह में जारी किये जायेगे।
Leave a comment