Aligarhleaks: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के कंप्यूटर साइंस संकाय के तत्वावधान में “ टैक्नो बीट्स 2018 ” का शुभारंभ आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार , प्राचार्य एस.केएन सिंह रावत, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, विभागाध्यक्ष प्रभात रंजन शर्मा, संयोजिका विभा अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार ने कहा कि “ किसी भी क्षेत्र में सफलता के अवसर और अधिक बढ़ जाते हैं, जब ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व पर भी ध्यान दिया जाए।” शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार ने कहा कि “ हर रोज की आदत ही आगे जाकर सफलता और विफलता निर्धारित करती है। ” राॅकिंग गणेश वंदना के साथ छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू की। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत हाॅलीवुड-बाॅलीवुड आधारित गीत, डांस ने सभी का मन मोह लिया। रोटी की कीमत पर आधारित नादान का दर्द व बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले प्ले सभी की आंखें नम कर दीं । छात्र-छात्राओं ने रैम्प वाॅक में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। निर्णायक डाॅ इंदु सिंह, प्रो सौरव सिंह ने बताया कि “ व्यक्तित्व, विचार अभिव्यक्ति के आधार पर टैक्नो बीट्स 2018 में मनीष कुमार मिस्टर व वर्षा शर्मा मिस टैक्नो बीट्स चुने गए। भानू प्रकाश को बेस्ट परर्फोमर व इंदू को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को टाइटल व गिफ्ट प्रदान किए गए। सह विभागाध्यक्ष प्रो गिरिराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर गोयल, आरिश, वर्षा, आकाश, जाकिर, भूपेंद्र, एश्वर्या ने किया। इस दौरान प्रवीन कुमार, मनोज शर्मा, बृजेश, राजेश, सुनील कुमार, वेद प्रकाश उपस्थित थे।