आगरालीक्स…(17 December 2021 Agra News) आगरा में स्मार्ट सिटी के कामों की जांच करेगी आईआईटी मुंबई और कानपुर. मंडलायुक्त ने कहा जल्द से जल्द दूर की जाएं अड़चनें. सभी कार्य हो समय पर पूरे…
मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम चल रहे हैं. अभी भी कई काम ऐसे हैं जो कि अधूरे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इसमें अन्य विभागों के कामों की अड़चनें आ रही हैं. शुक्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और एडीएम उपाध्यक्ष के साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेडके बोर्ड आफ डायरेक्टर की 24वीं बैठक में स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने जल्द से जल्द विकास कार्य कम्पलीट करने के निर्देश दिए और इसके साथ ही आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए भी कहा.
मुंबई और कानपुर की टीमें आएंगी जांच करने
बता दें कि स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की स्वतंत्र संस्था से जांच कराने कानियम है. इसके लिए कुछ प्रोजेक्ट की जांच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यायल द्वाराकी जा रही है. कई बार एएमयू की टीम ने विकास कार्यों में खामियां निकाली हैं और इसकी रिपोर्ट भी अधिकारियों को दी है. लेकिन शुक्रवार को बैठक में तय हुआ कि कुछ और विकास कार्यों की जांच आईआईटी मुंबई व कानपुर से कराई जाए. इसके लिए बैठक में सहमति बन गई है. आईटी मुंबई से मेजर और माइनर रोड प्रोजेक्ट्स की जांच कराई जाएगी तो वहीं आईआईटी कानपुर से ताजमहल के पूर्वी गेट नाले पर ताज खेमा केपास बनाए जा रहे वेटलैंडकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है.
- 17 December 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra smart city
- Agra smart city project
- Agra today news
- Agra update news
- IIT Kanpur in Agra
- IIT Mumbai and Kanpur will investigate the work of Smart City Project in Agra...#agranews
- IIT Mumbai in Agra
- Smart City project Agra