आगरालीक्स…(27 February 2022 Agra News) आगरा में डॉक्टरों के बीच खेला गया 20—20 मैच. आईएमए ने आगरा डेंटल एसोसिएशन को दो विकेट से हराया…..डॉ. गौरव शर्मा बने मैन आफ द मैच
आगरा में आज रविवार को आगरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आगरा डेंटल एसोसिएशन के बीच एक फ्रेंडली 20—20 मैच कॉसमॉस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. मैच में डेंटल एसोसिएशन के कप्तान डॉ संदीप फौजदार ने टॉस जीतने के साथ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए डॉ संदीप फौजदार ने 23, डॉ प्रशांत गुप्ता 39 के साथ टोटल 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाये. आगरा आईएमए से चरणदास ने 2 और अंशु, गौरव और लखन ने 1-1 विकेट लिए.
आगरा आईएमए ने 17 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया. गौरव शर्मा ने 61 और जैबाबू ने 30 रन की पारी खेली. आगरा डेंटल की ओर से डॉ vishal Gupta ने 4 विकेट लिए. आगरा आईएमए के कप्तान डॉ आलोक मित्तल ने सभी को जीत की बधाई दी. मैन ऑफ द मैच डॉ गौरव शर्मा, बेस्ट बैट्समैन डॉ प्रशांत गुप्ता, बेस्ट बॉलर डॉ vishal Gupta रहे. इस दौरान अशांक गुप्ता, भूपेंद्र चाहर गौरव महेश, गौरव खंडेलवाल, हैप्पी वर्मा, अंशु मित्तल, चरण , लखन , अनवर, विशाल गुप्ता एस पॉल श्रेयस गोयल, पवन धींगरा रचित महेश्वरी यतेन्द्र दंगुर आदि उपस्थित रहे.