आगरालीक्स …आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस मनाया। अध्यक्ष डॉ आर एस कपूर ने झंडारोहण किया, साथ ही वर्तमान में राजनीति में डॉक्टरों की भागेदारी पर चर्चा की गई। आर एस कपूर ने डॉक्टर समाज की राजनीती में भागेदारी और सभी राजनीति से ऊपर उठकर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने जोर दिया। डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ रवि पचौरी, डॉ डी वी शर्मा, डॉ हरेन्द्र गुप्ता, डॉ जे एन टंडन और डॉ वाई वी अग्रवाल, डॉ आलोक मित्तल ने भी राजनीती में और सामाजिक कार्यकलापो में सक्रीय भागेदारी पर बल दिया डॉ मुकेश गोयल सचिब ने सभा का सञ्चालन और धन्यबाद ज्ञापन दिया बैठक में मुख्तय डॉ सचिन मल्होत्रा, डॉ मुकेश भरद्वाज, डॉ विक्रम अगरवाल, डॉ राजीव पचौरी डॉ भूपेंद्र प्रसाद डॉ उर्मेश यादव डॉ डॉ बी बी कुशवाहा, डॉ अरुण जैन से सतेन्द्र चन्द्र डॉ के के गुप्ता डॉ अशोक शर्मा डॉ मोहन भटनागर डॉ अरुण चतुर्वेदी डॉ एस एस सूरी से अरविन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे
Leave a comment