आगरालीक्स…(18 June 2021 Agra News) आगरा के डॉक्टर काला दिवस मनाने के लिए भी नहीं हो सके एकजुट. चुनिंदा डॉक्टर्स ही हुए शामिल.
आइएमए ने मनाया विरोध दिवस
डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ती हुई हिंसा को देखते हुए, जो हमले हो रहे हैं इसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय काला दिवस मनाया. लेकिन आगरा के डॉक्टर काला दिवस मनाने के लिए भी एकजुट नजर नहीं आ पाए. आईएमए भवन पर इसको लेकर कुछ ही या कहें कि चुनिंदा डॉक्टर्स ही शामिल हो सके. बता दें कि आज आगरा चैप्टर ने भी सभी अस्पतालों, क्लीनिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर काम करने वाले सभी चिकित्सकों ने इस दिवस को पोस्टर बैनर लगाकर अपना विरोध दर्ज किया. प्रत्येक चिकित्सक काली पट्टी बांध, काली शर्ट पहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी श्रंखला में आगरा के आईएमए भवन पर सुबह 9 बजे से दस बजे तक चिकित्सकों ने एक बैठक का आयोजन किया।
इसे लेकर आईएमए भवन तोता के ताल पर भी चिकित्सक् एकत्रित हुए. डॉक्टरों के खिलाफ हो रहे हमलों की निंदा की गई. कहा कि देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है इसका शक्ति के साथ पालन किया जाए. आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ राजीव उपाध्याय ने बताया कि डॉक्टरों के लिए अच्छा माहौल बनना चाहिए जिससे कोरोना की तीसरी लहर में उत्साह के साथ डॉक्टर कार्य कर सकें. आईएमए के सचिव डॉ अनूप दीक्षित ने बताया कि डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरोध में काला बिल्ला काले झंडे काला रिबन काली शर्ट पहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
अध्यक्ष निर्वाचित डॉक्टर ओपी यादव ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र केंद्र द्वारा बनाए गये मेडीकल सुरक्षा कानून को प्रभावी तौर पर लागू नहीं करता है और दबाव बनाने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी बात सुननी और समझनी चाहिए, तथा क़ानून को लागू करने का आदेश करना चाहिए. मीडिया प्रभारी डॉ पंकज नगायच ने बताया की इस एवज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. डॉक्टर डीपी शर्मा ने तो यहां तक कहा कि यदि किसी चिकित्सक पर कोई भी कुठाराघात हो तो संपूर्ण चिकित्सक समुदाय को तुरंत काम रोको आंदोलन करना चाहिए.
ये लोग रहे उपस्थित
आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सीमित लोगों को ही यहां बुलाया गया है. मुख्य वक्ताओं में डॉ. रवि पचौरी, डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर अरुण जैन, डॉ मोहन भटनागर, डॉ मुनिश्वर् गुप्ता आदि उपस्थित थे. मौजुद चिकित्सकों में डॉ अनुपम गुप्ता ,डॉ राजीव गुप्ता ,डॉ एसके कालरा ,डॉ एसके कालरा ,डॉ सुनील अग्रवाल, डॉक्टर एस के जैन, डॉक्टर एसएन गुप्ता, डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी,डॉ sadana, डॉक्टर मुकेश भारद्वाज सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद रहे.