आगरालीक्स…। एमजी रोड स्थित राजामंडी चौराहे का मोड़ आखिर खोल दिया गया है। बेरीकेडिंग को हटा लिया है। यातायात सुचारू हो गया है।
एमजी रोड के राजामंडी चौराहे के मोड़ को बंद किए जाने का मुद्दा आगरालीक्स ने प्रमुखता से उठाया था।
इमरजेंसी तिराहे पर बना रहता था खतरा
राजामंडी चौराहे का मोड़ बंद होने से इमरजेंसी तिराहे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था। एंबुलेंस चालकों के साथ मरीजों के तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
सेंटजोंस चौराहे पर बढ़ गया था वाहनों का दबाव
इस मोड़ के बंद होने से फुव्वारा की ओर से आने वाले वाहनों को सेंटजोंस चौराहा होकर आना पड़ता था अथवा इमरजेंसी चौराहे से कट लेना पड़ता था। इसकी वजह से सेंटजौंस चौराहे पर भी वाहनों का अत्याधिक दबाव बढ़ गया था।
कई बाजारों की दुकानदारी हो गई थी चौपट
राजामंडी चौराहे का मोड़ बंद होने से राजा की मंडी बाजार, लेडी लायल बाजार, नूरी दरवाजा, सेंट जोंस कालेज के आसपास के दुकानदारों की दुकानदारी ठप हो गई थी। सेंटजोंस पर वाहनों के जमावड़े के कारण ग्राहक नहीं आ पाते थे तो राजामंडी और नूरी दरवाजा आने के लिए काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। इस मोड़ के खुलने से दुकानदारों औऱ राहगीरों ने राहत की सांस ली है।