आगरालीक्स…जरूरी खबर, आगरा—मथुरा हाइवे होकर फिलहाल न जाएं. भीषण जाम लगा हुआ है. अरतौनी से हाइवे ब्लॉक हो गया है…
ये इस समय की एक बेहद जरूरी खबर है. अगर आप इस समय आगरा से बाईपास होकर मथुरा के लिए जा रहे हैं तो आप भीषण जाम में फंस सकते हैं. इससे बढ़िया है कि कि आप या तो अपना प्लान कैंसिल कर दें या फिर अन्य मार्गों से होते हुए निकल जाएं.
जलभराव के कारण जाम
आगरा में आज हुई झमाझम बारिश के कारण हाइवे पर जलभराव हो गया है. जलभराव भी इतना अधिक है कि उसमें कारें तक तैरने लगीं. बाइकें तो लगभग पूरी तरह से डूब ही गई थीं. वहीं बस और ट्रक तक खराब हो गए हैं. ऐसे में जो लोग यहां से निकल रहे थे वो वहीं की वहीं फंस गए हैं.
जाम ही जाम
जलभराव के कारण यहां हाइवे पर इस समय भीषण जाम लग गया है. पानी थोड़ा कम होने लगा है लेकिन जाम बहुत बढ़ने लगा है. सिकंदरा सब्जी मंडी से आगे भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं इसका असर गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा चौराहे पर भी साफ देखा जा रहा है.