Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Former Principal of Agra College, Dr. Bhajan Singh Bavdha passed away. The funeral procession will take place tomorrow
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. भजन सिंह बावधा का निधन. कल निकलेगी शवयात्रा
आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य 90 वर्षीय डॉ. भजन सिंह बाधवा जी का आज निधन हो गया है. इनकी शव यात्रा 29 अगस्त को इनके निवास स्थान बी 50 साउथ अजीत नगर खेरिया मोड से सुबह 9 बजे ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह के लिए प्रस्तान करेगी. इनके निधन से परिवार में शोक है.
आगरा कॉलेज के रह चुके हैं प्राचार्य
डॉ. भजन सिंह बाधवा आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रह चुके थे. ये जूलॉजी के हेड डिपार्टमेंट भी रहे. डॉ. बधवा रेपटाइल सब्जेक्ट के स्पेशलिस्ट थे. डॉ. मुख्तार सिंह ने इन्हीं से आगरा कॉलेज प्रिंसिपल का चार्ज लिया था.