आगरालीक्स… आगरा में सहालग के चलते पूरा शहर आज जाम से जूझता रहा। दिन में ही नहीं देर रात तक एमजी रोड तक पर जाम के हालात बने रहे। लोगों ने झेली दिक्कत।
गलियों में रास्ता ढूंढते नजर आए लोग
आगरा में सहालग के चलते कई दिन से जाम के हालात बने हुए हैं लेकिन बुधवार का बडा सहालग होने के कारण सुबह से ही बाजारों में भीड रही। घने बाजारों में तो हालत बेहद खराब रहे। लोग गलियों में रास्ता ढूंढते नजर आए।
एमजी रोड पर दिनभर रही वाहनों की लाइन
शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर दिनभर ट्रेफिक पुलिस कर्मी व्यवस्था बनाते लेकिन वाहनों की लंबी कतारें लगती। खासकर एमजी रोड के चौराहों के क्रास करने वाले रास्तों पर बुरा हाल रहा। इसकी वजह से लोग परेशान होते रहे।
वीआईपी का भी रहा जमावड़ा
रात को दस बजे तक समस्या भी कम नहीं रही। साथ ही आज कई मंत्री और वीआईपी भी शादियों में शरीक होने के लिए आए हैं।