Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
In Agra’s Jagdshipura area, a young man was killed and the dead body was thrown in a mustard field # agra news
आगरालीक्स… आगरा में जगदीशपुरा क्षेत्र में युवक की हत्या कर सरसों के खेत में फेंका। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास।
सरसों के पत्तों पर लगे हुए थे खून के छींटे
थाना जगदीशपुर के कलवारी चौराहे के नजदीक खेत हैं। शनिवार सुबह लोग खेतों की ओर गए तो सरसों के एक खेत में पत्तों पर खून के निशान देखे।
धारदार हथियार से हत्या की आशंका
लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शरीर पर चोट के निशान थे, खून बिखरा हुआ था। युवक की धारदार हथियार से हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, हाथ पर गुदा है नरेंद्र नाम
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक की उम्र पैंतीस वर्ष के करीब प्रतीत होती है, उसके हाथ पर नरेंद्र नाम गुदा हुआ है।