Incident like movies in Aligarh: Rod jumped from the railway track and crossed the throat of a passenger sitting in Nilanchal Express
अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ के सोमना स्टेशन पर हॉलीवुड फिल्म जैसा हादसा। रेलवे ट्रैक पर पड़ी रॉड नीलांचल एक्सप्रेस में बैठे यात्री के गले से आर-पार।
नीलांचल एक्सप्रेस में हादसा देख रूह कांपी
मौत कब कहां कैसे आ जाए, इसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार सुबह दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में देखकर लोगों की रूह कांप गई।
सात फीट की सब्बल शीशा-बैकसाइड फाड़ती हुई घुसी
नीलांचल सुबह आठ बजे के करीब तेज रफ्तार से अलीगढ़ के समीप डाबर और सोमना रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, तभी एक सरिया तेजगति से तीर की तरह उड़ता सात फीट का सब्बल (रॉड) कोच के शीशे को फाड़ते हुए सीट पर बैठे एक यात्री की गरदन के आर-पार हो गया।
बोगी में मची चीख-पुकार, यात्रियों का बुरा हाल
हादसा इतना भयावह था कि यात्री बुरी तरह से चीखपुकार कर उठे, पूरी बोगी खून से लाल हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ ने शव को ट्रेन सेबाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक की शिनाख्त, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
मृतक की शिनाख्त सुल्तानपुर निवासी हरिकेश दुबे पुत्र संताराम के रूप में हुई है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीआरपी प्रभारी सुबोध कुमार यादव के मुताबिक ट्रैक पर काम करता कोई मजदूर रॉड को छोड़कर चला गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मजदूरों के बारे में जानकारी की जा रही है।