fter killing the rat, now the case of rearing pigeons first and then killing them and selling the meat, FIR registered
नईदिल्लीलीक्स…चूहे की बेरहमी से हत्या के बाद अबमुंबई में शख्स ने कबूतरों को पाला फिर मारकर होटल में बेच दिया। शिकायत पर मुकदमा दर्ज।
सायन क्षेत्र की हाउसिंग सोसाइटी का मामला

पुलिस के अनुसार सायन के पास एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड सेना अधिकारी हरीश गगलानी ने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोसाइटी में रहने वाला अभिषेक सावंत घर की छत पर पिंजरे में कबूतरों को पलता था और बाद में उन्हें मारकर बेच देता था।
होटल-बीयर बार में बेचने का आरोप
पुलिस के मुताबिक गगलानी ने आरोप लगाया है कि सावंत ने कबूतरों और उनके बच्चों को पाला, जब वे बड़े हुए, तो उन्होंने उन्हें मार डाला और उन्हें इमारत के नीचे स्थित एक होटल और बीयर बार में बेच दिया।
ग्राहकों को परोसा गया कबूतर का मांस
होटल वाले ने इन कबूतरों के मांस को पकाया और चिकन के रूप में अपने ग्राहकों को परोसा। कबूतरों को पलाने के उसके पास फोटो हैं।
मुकदमा दर्ज पर गिरफ्तारी नहीं, आरोपियों ने आरोप गलत बताए
पुलिस ने धारा 428 और 427 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं आरोपियों का कहना है कि आरोप गलत हैं। उन्होंने इस तरह का कोई कार्य नहीं किया है।
बदायूं में चूहे की हत्या का मुकदमा सुर्खियों में था
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में बदायूं में एक चूहे को पकड़कर मारने के मामले में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें चूहे का पोस्टमार्टम भी कराया गया, जिसमें उसकी मौत का कारण फेफड़े और लीवर खराब होना पाया गया था।