आगरालीक्स ….आगरा में सरसों की चार तेल कंपनियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 72 घंटे बाद भी जारी है। आयकर विभाग के 300 अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को 40 ठिकानों पर जांच शुरू की गई थी, इसमें से आगरा के बाहर चल रही जांच पूरी हो गई है।
आगरा में मंगलवार सुबह बीपी आयल मिल, शारदा आयल मिल, एसके इंडस्ट्रीज और हरशिंकर एंड कंपनी की फैक्ट्री, कार्यालय और घर के साथ ही कोलकाता सहित कई शहरों में एक साथ आयकर विभाग की जांच शाखा ने कार्रवाई शुरू की। गुरुवार रात तक कोलकाता, गुरुग्राम, भिंड सहित कई शहरों में आयकर विभाग की जांच पूरी हो गई है लेकिन आगरा में अभी जांच चल रही है।
आज जांच पूरी होने की उम्मीद
आयकर विभाग की टीम को कई ऐसे मामले मिले हैं जिसकी जांच में समय लग रहा है। शुक्रवार रात तक जांच पूरी हो सकती है। इसके बाद ही पूरा मामला खुलेगा।