आगरालीक्स…(30 January 2022 News) सराफा कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड. चांदी के बर्तन और सिक्के के बड़े कारोबारी के चार प्रतिष्ठानों पर छापा.
कानपुर में छापा
यूपी के कानपुर में प्रदेश के शीर्ष कारोबारियों में शामिल केएस बुलियन और केदारनाथ श्री किशन फर्म के मालिक बॉबी अग्रवाल के चौकर सराफा स्थित शोरूम और कारखाने में आयकर विभाग ने रविवार को छापा मारा है. अचानक की गई इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की अलग अलग टीम ने बॉबी अग्रवाल के चार प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा. इनमें चौक सराफा स्थित शोरूम और कारखाने के अलावा नवाबगंज और सर्वेादय नगर स्थित आवास पर कार्रवाई की गई.एक साथ चार जगहों पर की गई कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी गई है.
चांदी के बर्तनों का बड़ा कारोबार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉबी अग्रवाल का चांदी के बर्तनों का बड़े स्तर पर काम होता है. इनके केएस ब्रांड के बर्तन बनते हैं तथा साथ ही इसी नाम से सिक्के और ठोस चांदी की सिल्ली भी बनाने का काम होता है. इनके चांदी के बर्तन कानपुर के अलावा प्रदेश के कई शहरों में जाते हैं. अचानक की गई इस कार्रवाई से बाजार में चर्चाओं का दौर है. हालांकि बताया जा रहा है कि विभाग को यहां पर बड़ा इनपुट मिलने पर विभाग ने कार्रवाई की है.