नईदिल्लीलीक्स… भारत और इंग्लैंड को दो नये कप्तान मिले हैं। दोनों ही भारत-इंग्लैंड सीरीज में जलवा दिखाएगे। टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है।
भारत के टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोविड संक्रमित होने पर उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को एक मात्र टेस्ट के लिए कप्तानी सौंपी गई है।
रोहित की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया रिलीज में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित ने गुरुवार सुबह एक रैपिड एंटीजन (RAT) टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
बुमराह के डिप्टी होंग ऋषभ पंत
मीडिया रिलीज में आगे बताया गया है कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किया है, जबकि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच कल शुक्रवार से शुरू होगा।
कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज कप्तान
भारत मे कपिल देव के बाद वह पहले तेज गेंदबाज हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया है।
इंग्लैंड की टी-20 और वनडे की कमान बटलर को
वहीं इंग्लैंड को एक नया कप्तान मिला है। वनडे और टी-20 मैच के कप्तान डेविड मलान के संन्यास लेने की घोषणा के बाद इंग्लैंड ने जोंस बटलर को भारत के खिलाफ दोनों सीरीजों के लिए कप्तान घोषित किया है। बटलर ने अभी हाल ही में हुए आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।