India beat Australia by an innings and 132 runs in the first Test, Ashwin wreaked havoc, Jadeja’s magic worked
नईदिल्लीलीक्स…आस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट में चारों खाने चित। दूसरी अश्विनी का कहर बरपा। भारत की एक पारी और 132 रन से बढ़ी जीत।
भारत को मिली थी 233 रन की बढ़त
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भी आस्ट्रेलिया की हार तय हो गई है। भारत की पहली 400 रन के स्कोर पर खत्म हुई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 233 रन की बढ़त प्राप्त हुई।
अक्षर और जडेजा की बड़ी पारियां
भारत की ओर से रोहित के 120 रन के अलावा, दूसरे दिन जडेजा 70, अक्षर पटेल 84 और शमी 37 रन की बड़ी पारियां खेलीं, जबकि आस्ट्रेलिया की पहली पारी ही 177 रन पर सिमट गई थी।
आस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस
आस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में पहली पारी से भी ज्यादा बुरा हाल हुआ। आर अश्विन की घूमती गेंदों के सामने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेबस नजर आए। समाचार लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर संगर्ष