नईदिल्लीलीक्स…। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में टॉस जीतकर सधी शुरुआत की है। वहीं इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया के आगे फिर ढेर हो गई।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी में पुराने खिलाड़ियो पर भी भरोसा दिखाया है।
पुजारा-रहाणे अपनी जगह बचाने में कामयाब
पुजारा औऱ रहाणे अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। गेंदबाजी में इशांत को जगह नहीं मिली है। ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर शामिल किए गए हैं। स्पिन गेंदबाजी अश्विन संभालेंगे तो तेजगेंदबाजी बुमराह, शमी औऱ सिराज के हाथों मे है।
एशेज सीरीज में इंग्लैड की हालत बदतर
आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हालत बदतर बनी हुई है। तीसरे टेस्ट में भी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके औऱ पूरी टीम 65.1 ओवर में 185 रन बनाकर सिमट गई।
जो रूट ही बना सके सिर्फ 50 रन
इंग्लैंड की ओर से सिर्फ कप्तान जो रूट 50 रन बना सके दूसरे सबसे बड़े स्कोरर जॉनी बैस्टो रहे, जिन्हों 25 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में वार्नर का विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड से अभी 124 रन पीछे है।